ETV Bharat / state

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन समिति संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

कुछ समिति संचालक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच किसानों के साथ धोखाधड़ी करने में लगे हैं. ताजा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार अनुविभाग का है, जहां गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम और बीजेपी नेता ने बड़ी धोखाधड़ी उजागर की है, जिसके बाद तीन समिति संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Case filed against three committee operators for cheating farmers in Bhitarwar
भितरवार में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन समिति संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : May 4, 2020, 2:17 PM IST

Updated : May 4, 2020, 5:29 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कई योजना ला रहे हैं. ताकि लॉकडाउन में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशान ना होना हो, इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच किसानों के साथ धोखाधड़ी करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार अनुविभाग का है. जहां गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम और बीजेपी नेता ने बड़ी धोखाधड़ी उजागर की है. खरीद केंद्र पर 500 ग्राम से लेकर डेढ़ किलो तक अधिक गेहूं किसानों को तौला जा रहा था. जिसके बाद मामले को गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद खाद्य अधिकारी निशांत पांडे ने तीन समिति प्रबंधकों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया है.

भितरवार में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन समिति संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, ग्वालियर जिले के भितरवार थाना अंतर्गत आने वाले समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र गोहिंदा के समिति प्रबंधक मदन तिवारी द्वारा किसानों के गेहूं को ज्यादा तोल कर लिया जा रहा था. मामला उस समय उजागर हुआ जब भाजपा नेता, एसडीएम केके सिंह गौर और तहसीलदार कुलदीप दुबे खरीद केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे. किसानों से खरीदे गए गेहूं के बोरों को तौला गया, जिसके बाद पता चला कि गेहूं के बोरों में 500 ग्राम से लेकर डेढ़ किलो तक अधिक गेहूं है.

जिसके बाद प्रशासन ने गोहिंदा समिति प्रबंधक मदन तिवारी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बागबई के समिति प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा के खिलाफ भितरवार थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं चिटोली में भी इसी प्रकार की समस्या सामने भी आई थी. जिसके चलते समिति प्रबंधक दिनेश सिंह के खिलाफ बेलगढ़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

ग्वालियर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए कई योजना ला रहे हैं. ताकि लॉकडाउन में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशान ना होना हो, इसके बावजूद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच किसानों के साथ धोखाधड़ी करने में लगे हुए हैं. ताजा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार अनुविभाग का है. जहां गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम और बीजेपी नेता ने बड़ी धोखाधड़ी उजागर की है. खरीद केंद्र पर 500 ग्राम से लेकर डेढ़ किलो तक अधिक गेहूं किसानों को तौला जा रहा था. जिसके बाद मामले को गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद खाद्य अधिकारी निशांत पांडे ने तीन समिति प्रबंधकों के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया है.

भितरवार में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन समिति संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, ग्वालियर जिले के भितरवार थाना अंतर्गत आने वाले समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र गोहिंदा के समिति प्रबंधक मदन तिवारी द्वारा किसानों के गेहूं को ज्यादा तोल कर लिया जा रहा था. मामला उस समय उजागर हुआ जब भाजपा नेता, एसडीएम केके सिंह गौर और तहसीलदार कुलदीप दुबे खरीद केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे. किसानों से खरीदे गए गेहूं के बोरों को तौला गया, जिसके बाद पता चला कि गेहूं के बोरों में 500 ग्राम से लेकर डेढ़ किलो तक अधिक गेहूं है.

जिसके बाद प्रशासन ने गोहिंदा समिति प्रबंधक मदन तिवारी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बागबई के समिति प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा के खिलाफ भितरवार थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं चिटोली में भी इसी प्रकार की समस्या सामने भी आई थी. जिसके चलते समिति प्रबंधक दिनेश सिंह के खिलाफ बेलगढ़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

Last Updated : May 4, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.