ETV Bharat / state

ग्वालियर: 8 सालों से बिना पंजीयन व बीमा के चल रही कार जब्त - ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस

शहर में ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार को जब्त किया है. यह कार आठ सालों से बिना पंजीयन और बीमा के चल रही थी. वहीं इसकी नंबर प्लेट पर गुर्जर लिखा हुआ था.

Seized car
जब्त कार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:29 PM IST

ग्वालियर। शहर के माधव नगर गेट के पास से पुलिस ने एक ऐसी स्कॉर्पियो को जब्त किया है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के पिछले 8 सालों से चल रही थी. इसमें बैठे एक युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह कार 2012 में खरीदी गई थी. लेकिन खरीददारों ने इसका पंजीयन नहीं कराया था. बिना पंजीयन और इंश्योरेंस के यह स्कॉर्पियो कार शहर में घूम रही थी. खास बात यह है कि इसकी नंबर प्लेट पर सिर्फ गुर्जर लिखा हुआ था.

दरअसल किसी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार धड़ल्ले से शहर में घूम रही है. उसका ना तो पंजीयन है और ना ही बीमा. इस सूचना पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी की घेराबंदी की तो पता चला यह कार माधव नगर गेट के आसपास देखी गई है. इस सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कार में 2 लोग बैठे थे, जिन्हें पूछताछ के लिए ट्रैफिक थाने लाया गया. वहीं गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि 8 साल तक बिना रजिस्ट्रेशन के चलने के बाद अब यह गाड़ी जब ही छोड़ी जा सकेगी, जब इसका विधिवत पंजीयन और बीमा हो जाएगा. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 8 साल तक यह कार सड़कों पर कैसे घूमती रही. उधर एक तथ्य यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पुराने वाहनों बीएस 3 बीएस दो के पंजीयन पर रोक लगा दी है. जिसके कारण पुरानी कार का रजिस्ट्रेशन होना भी मुश्किल है और यदि होता भी है तो उस पर लाखों की पेनल्टी लगाई जाएगी.

ग्वालियर। शहर के माधव नगर गेट के पास से पुलिस ने एक ऐसी स्कॉर्पियो को जब्त किया है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के पिछले 8 सालों से चल रही थी. इसमें बैठे एक युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह कार 2012 में खरीदी गई थी. लेकिन खरीददारों ने इसका पंजीयन नहीं कराया था. बिना पंजीयन और इंश्योरेंस के यह स्कॉर्पियो कार शहर में घूम रही थी. खास बात यह है कि इसकी नंबर प्लेट पर सिर्फ गुर्जर लिखा हुआ था.

दरअसल किसी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार धड़ल्ले से शहर में घूम रही है. उसका ना तो पंजीयन है और ना ही बीमा. इस सूचना पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी की घेराबंदी की तो पता चला यह कार माधव नगर गेट के आसपास देखी गई है. इस सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कार में 2 लोग बैठे थे, जिन्हें पूछताछ के लिए ट्रैफिक थाने लाया गया. वहीं गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि 8 साल तक बिना रजिस्ट्रेशन के चलने के बाद अब यह गाड़ी जब ही छोड़ी जा सकेगी, जब इसका विधिवत पंजीयन और बीमा हो जाएगा. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 8 साल तक यह कार सड़कों पर कैसे घूमती रही. उधर एक तथ्य यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट ने पुराने वाहनों बीएस 3 बीएस दो के पंजीयन पर रोक लगा दी है. जिसके कारण पुरानी कार का रजिस्ट्रेशन होना भी मुश्किल है और यदि होता भी है तो उस पर लाखों की पेनल्टी लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.