ग्वालियर। जिला प्रशासन ने सीनियर सिटीजन की समस्याओं को शिविर लगाकर सुलझाने की योजना बनाई है. जिसमें बुजुर्गों के परिजनों द्वारा परेशान किए जाने से लेकर पेंशन सहित दूसरी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीनियर सिटीजन शिविर में पहले दिन करीब 150 बुजुर्ग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. शिविर में किसी ने बहू-बेटा द्वारा परेशान किए जाने तो किसी ने दूसरे परिजनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने शिकायत की. वहीं कुछ बुजुर्गों ने कहा कि उनके पड़ोसी लगातार परेशान कर रहे हैं, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व और पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि शिविर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता काउंसलर और वॉलिंटियर भी तैनात रहेंगे. जो बुजुर्गों की समस्याओं को अफसरों तक पहुंचाने में मदद करेंगे. वहीं बुजुर्गों को करीब 120 कृत्रिम उपकरण भी इस शिविर में वितरित किए गए हैं. प्रशासन का मानना है कि इस तरह के शिविर से बुजुर्गों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी, जबकि बुजुर्गों का कहना है कि प्रशासन गंभीरता से उनकी बात सुने तो उन्हें यहां तक नहीं आना पड़ेगा.