ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ सभाएं कर रही हैं. एक ओर जहां बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी बड़े नेता चुनावी मैदान में प्रचार प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से केवल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही सभाएं करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों के तौर पर पार्टी ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को जिम्मेदारी सौंपी है. मंगलवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर बेजीपी ने निशाना साधा है.
शिवराज सरकार में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सचिन पायलट के दौरे पर तंज कसा है. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि कंफ्यूज व्यक्ति को कांग्रेस जनता को कंफ्यूज करने के लिए चंबल अंचल में ला रही है. कांग्रेस सचिन पायलट को लाकर अपना ही नुकसान खुद करने वाली है.
गजक को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान
इसके अलावा मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ग्वालियर चंबल अंचल की प्रसिद्ध गजक को लेकर कहा है कि मुरैना की गजक पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. अब मुरैना की प्रसिद्ध गजक हम इंटरनेशनल लघु उद्योगों के माध्यम से प्रसिद्ध करवाएंगे, ताकि इसको पेटेंट करवाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. उसके बाद कोई भी व्यापारी गजक बनाने का उद्योग डालेगा तो रोज 1 से 2 क्विंटल तक गजक बनाएं , उसको सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी.