ग्वालियर। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक में हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में उनकी सरकार के ही कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह मंच छोड़ कर नीचे फर्श पर बैठ गये. मंत्री प्रद्युम्न सिंह सभा के अंत तक जनता के बीच बैठ कर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण सुनते रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के दौरान उनके समर्थक सिंधिया की झलक पाने के लिए बेताब थे. इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह मंच से नीचे आकर समर्थकों को अपने पास बैठा लिया ताकि मंच की तरफ कोई भी न जा सके और सभा के अंत तक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता और अपने समर्थकों के साथ बैठे रहे साथ ही लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते रहे.
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह का यह पहला मौका नहीं है वह लगातार अपने समर्थक और जनता के बीच कनेक्ट रहते हैं. यही वजह है कि वह अपने इलाके में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं.