ग्वालियर। देशभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब ग्वालियर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर दूसरे राज्यों से आने वाली बसों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है. परिवहन विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है. अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर दूसरे राज्यों से आने और जाने वाली बसें पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी हैं.
एक सीट, एक सवारी के आदेश
परिवहन विभाग आईटीओ एमपी सिंह ने बस स्टैंड में बस ड्राइवर और संचालकों को बुलाकर निर्देशित किया है कि वो संचालक अपनी बस में एक सीट पर सिर्फ एक सवारी ही उठाएंगे ताकि इस संक्रमण से यात्री पूरी तरह सुरक्षित रह सकें. वहीं इस आदेश का पालन ना करने वाले वाहन संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. जिसमें वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा और वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही परिवहन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी है तभी यात्रा करें. फिलहाल घर पर ही आराम करें वहीं यात्रा के दौरान मास्क लगाकर ही घर से निकलें.