ETV Bharat / state

Kidnapping के बाद मासूम की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बच्चे की निर्मम हत्या

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में एक मासूम का अपहरण के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

brutal murder
बच्चे की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:49 PM IST

ग्वालियर। 11 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उसकी हत्या करने से पहले उसके सर को पत्थरों से कुचला फिर उसके शव को जंगल में 3 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. यह मृतक बच्चा खेलने की बोल कर अपने घर से बाहर निकला था. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Super-22 रोकेंगी COVID की तीसरी लहर! अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

पहाड़ी पर मिला शव

गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर में रहने वाले कल्याण सिंह का 11 साल का बेटा अमित सिंह बघेल कक्षा सातवीं का छात्र है. बुधवार की दोपहर अपने घर से खेलने की बोल कर निकला था. लेकिन देर शाम होने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे आसपास तलाशा काफी घंटों तलाशने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. वहीं पुलिस ने नाबालिक होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. तभी गुरुवार की दोपहर किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की अजयपुर की पहाड़ी के पास बने जंगलों में एक शव गड्ढे के अंदर दबा है.

3 फीट गहरे गड्ढे में दफन था शव

तभी पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जा पहुंची, साथ ही बच्चे के परिवार वालों को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने जब बच्चे की शव को गड्ढे से बाहर निकाला तो अपहरण किए गए बच्चे का शव निकला. यहां शव 3 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया था. वहीं दफनाने से पहले हत्यारों ने उसके सर को पत्थरों से कुचल कर मारा था. जिससे साफ जाहिर हो गया था कि बच्चे की हत्या की गई है. लेकिन इस बात का पता नहीं चल सका है कि बच्चे की हत्या किसने और क्यों की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस और थाना बल को जांच पड़ताल के लिए लगा दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। 11 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उसकी हत्या करने से पहले उसके सर को पत्थरों से कुचला फिर उसके शव को जंगल में 3 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. यह मृतक बच्चा खेलने की बोल कर अपने घर से बाहर निकला था. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Super-22 रोकेंगी COVID की तीसरी लहर! अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

पहाड़ी पर मिला शव

गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर में रहने वाले कल्याण सिंह का 11 साल का बेटा अमित सिंह बघेल कक्षा सातवीं का छात्र है. बुधवार की दोपहर अपने घर से खेलने की बोल कर निकला था. लेकिन देर शाम होने के बाद वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे आसपास तलाशा काफी घंटों तलाशने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. वहीं पुलिस ने नाबालिक होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. तभी गुरुवार की दोपहर किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की अजयपुर की पहाड़ी के पास बने जंगलों में एक शव गड्ढे के अंदर दबा है.

3 फीट गहरे गड्ढे में दफन था शव

तभी पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जा पहुंची, साथ ही बच्चे के परिवार वालों को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने जब बच्चे की शव को गड्ढे से बाहर निकाला तो अपहरण किए गए बच्चे का शव निकला. यहां शव 3 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया था. वहीं दफनाने से पहले हत्यारों ने उसके सर को पत्थरों से कुचल कर मारा था. जिससे साफ जाहिर हो गया था कि बच्चे की हत्या की गई है. लेकिन इस बात का पता नहीं चल सका है कि बच्चे की हत्या किसने और क्यों की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस और थाना बल को जांच पड़ताल के लिए लगा दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.