ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध मौत, अस्पताल में शव छोड़कर भागे ससुराली - दहेज प्रथा

बेहट इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. ससुराल वाले युवती का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे.

woman family accused in-laws of murder in gwalior
मृतका के परिजन
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 2:19 PM IST

ग्वालियर। बेहट इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां ससुराल वाले महिला का शव को छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बेहट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने ससुराली पर लगाया हत्या का आरोप

महिला की शादी चार साल पहले हुई थी, जिसके बाद से ही महिला को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 2019 में महिला को दहेज की मांग के चलते उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था, तब पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया था और उसे वापस ससुराल भेजा गया था. इसके बावजूद ससुराल वालों की प्रताड़ना बंद नहीं हुई.

शनिवार को अचानक महिला की हालत बिगड़ गई, ससुराली उसे लेकर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. महिला की स्थिति इतनी खराब होने के बावजूद मायके वालों को कोई सूचना नहीं दी गई थी. परिजन जब तक अस्पताल पहुंचे, ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए थे.

मायके वाले किसी तरह पुलिसकर्मियों की मदद से शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे, लेकिन देर हो जाने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका. फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्वालियर। बेहट इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां ससुराल वाले महिला का शव को छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बेहट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने ससुराली पर लगाया हत्या का आरोप

महिला की शादी चार साल पहले हुई थी, जिसके बाद से ही महिला को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 2019 में महिला को दहेज की मांग के चलते उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था, तब पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया था और उसे वापस ससुराल भेजा गया था. इसके बावजूद ससुराल वालों की प्रताड़ना बंद नहीं हुई.

शनिवार को अचानक महिला की हालत बिगड़ गई, ससुराली उसे लेकर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. महिला की स्थिति इतनी खराब होने के बावजूद मायके वालों को कोई सूचना नहीं दी गई थी. परिजन जब तक अस्पताल पहुंचे, ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो गए थे.

मायके वाले किसी तरह पुलिसकर्मियों की मदद से शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने पहुंचे, लेकिन देर हो जाने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका. फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.