ग्वालियर। शहर में लगातार बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. महिला पुलिस अधिकारी गर्ल्स हॉस्टल और स्कूलों में जाकर लड़कियों से उनकी परेशानी पर बात कर रही है. उन्हें इन परिस्थितियों में पुलिस की मदद लेने की सलाह दे रही है. शहर पुलिस ने एक अभियान चलाकर दर्जन भर से ज्यादा मनचलों को पकड़ा है. जो लड़कियों को देखकर फब्तियां करते थे.
मनचलों पर डीएसपी ने की कार्रवाई: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी चौराहे के पास बड़ी संख्या में लड़कियों के हॉस्टल हैं. जहां कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां बड़ी संख्या में रहती है. इन लड़कियों से जाकर डीएसपी हिना खान ने बात की थी और उनकी परेशानी पूछी थी लड़कियों द्वारा बताए गए स्थान पर महिला पुलिस अधिकारी और उनकी टीम लगातार मनचलों पर कार्रवाई कर रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने मनचलों के खिलाफ सफाई अभियान छेड़ दिया है. एसपी राजेश चंदेल ने महिला पुलिस अधिकारी हिना खान को मनचलों पर एक्शन की जिम्मेदारी सौंपी है. हिना खान की अगुवाई में यह टीम गर्ल्स हॉस्टल और स्कूलों में जाकर लड़कियों से बात कर रही है. लड़कियों की परेशानियों को पूछ रही है. वहीं छेड़छाड़ की घटना वाले इलाकों का डाटा तैयार कर रही है.
यहां पढ़ें... |
कॉलेज और हॉस्टल जाने वाली लड़कियों पर कसते थे फब्तियां: सिटी सेंटर इलाके हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने बताया कि "उनके साथ गोविंदपुरी, थाटीपुर, दर्पण कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में छेड़छाड़ की घटनाएं होती है. यहां मनचले आए दिन उन पर फब्तियां कसकर छेड़छाड़ करते हैं. छात्रों से डाटा कलेक्ट करने के बाद डीएसपी हिना खान ने अपनी टीम के साथ गोविंदपुरी, दर्पण कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में अभियान शुरू किया है. पुलिस की टीमें मनचलों की धरपकड़ कर रही है. आज करीब दर्जन भर मनचलों को पुलिस की टीम ने पकड़ा है. जो इन इलाकों में गुजरने वाली छात्राओं पर फब्तियां कस कर छेड़छाड़ करते थे. कई मनचले ऐसे थे जो बाइक लेकर आते थे और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते थे. उन पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.