ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए जहां एक तरफ नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं जनता भी लगातार अपने मुद्दे उठा रही है. पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में सड़क और पानी की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी गई थी.
अब ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हुरावली के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव से पहले सड़क नहीं बनी तो वे किसी भी राजनीतिक दल के लिए वोट नहीं करेंगे बल्कि बहिष्कार करेंगे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनाने के नाम पर मुरम डाल दी गई है, जिससे होकर गुजरने वाले वाहनों के कारण पूरे इलाके में धूल मिट्टी उड़ती रहती है और लोग कारण ही दमा और सांस की बीमारी के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों को उनकी परवाह नहीं है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो वे उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि चुनाव का बहिष्कार करेंगे.