ग्वालियर। शहर के सुरक्षा विहार कॉलोनी में गुरूवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश गांव के सेप्टिक टैंक में मिली.अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल सुरक्षा विहार कॉलोनी में पिछले 2 दिनों से सीवर लाइन चौक होने की शिकायत निगम को की गई थी. इसे लेकर नगर निगम का अमला जब मौके पर पहुंचा तो वहां स्थित सेप्टिक टैंक में किसी व्यक्ति का शव पड़ा दिखा. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी अज्ञात लाश को पहचाना नहीं जा सका है. पुलिस का कहना है कि लाश 2 से 3 दिन पुरानी हो सकती है. अब पुलिस आसपास के इलाकों से लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.