ग्वालियर। सरकार डाल-डाल चल रही है तो भ्रष्टाचारी पात-पात. इतनी सख्ती के बावजूद भी करप्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिले में राशन डीलर गरीबों का निवाला हजम कर रहे हैं और गरीबों के हिस्से आने वाले सरकारी राशन की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमा रहे हैं. झांसी रोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक पीडीएस का सरकारी गेहूं-चावल भरकर रवाना हुआ है. फौरन पुलिस ने दबिश दी और ट्रक को एक आटा फैक्ट्री के बाहर खड़ा पाया, जिसमें राशन भरा था.
चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि ट्रक सरकारी कंट्रोल के गेहूं व चावल से भरा हुआ है. ड्राइवर ने बताया कि मालिक के आदेश पर वो लक्ष्मी गंज स्थित सरकारी गोदाम से गेहूं और चावल भरकर शहर के किसी प्राइवेट फैक्ट्री में पहुंचाने जा रहा था.
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है. ट्रक में करीब 100 क्विंटल गेहूं व चावल भरा था. पुलिस ट्रक मालिक और सरकारी गेहूं चावल को वेयरहाउस से लोड करके लाने वालों की तलाश में जुट गई है.