ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जमकर निशाना साधा है. मंत्री तोमर ने कहा कि, कमलनाथ को ग्वालियर चंबल अब क्यों याद आ रहा है. जब उनके नीचे से जमीन खिसक रही है. कमलनाथ ग्वालियर में पहली बार कदम रख रहे हैं, इससे पहले वो जनता को जवाब दें कि, जब वो 15 महीने तक प्रदेश के सीएम रहे, उस समय ग्वालियर चंबल की जनता को उन्होंने क्या दिया. वह 15 महीनों में चंबल अंचल की धरती पर क्यों नहीं आए.
बीजेपी ने कमलनाथ के दौरे पर शहर में दर्जनों बार होर्डिंग्स लगाकर उनमें 15 महीने का हिसाब मांगा है. तोमर का कहना है कि, क्या ये वही कमलनाथ आ रहे हैं, जिन्होंने युवाओं के साथ विश्वासघात किया, किसानों के साथ वादाखिलाफी की और ग्वालियर की जनता से विश्वासघात किया. कमलनाथ जी ग्वालियर चंबल अंचल की धरती पर आ रहे हैं, तो यहां की जनता से माफी मांगे. उन्होंने 15 महीने इस अंचल की जनता को धोखा दिया था.