ग्वालियर। पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर शुक्रवार को पड़ाव चौराहे पर बीजेपी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आमने-सामने आ गए. पड़ाव चौराहे पर करीब 3 घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा.
शहर में बीजेपी-कांग्रेस द्वारा एक दूसरे में हुई झूमाझटकी और नारेबाजी के बीच पुलिस ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर सामान्य रूप से लाठीचार्ज कर उन्हें बाहर किया गया. इस दौरान पुलिस छावनी में तब्दील हो चुके पड़ाव चौराहे पर पुलिस भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
बता दे कि पूर्व सीएम कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर आए हुए हैं, और कमलनाथ का विरोध कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी आ गए, पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया. लिहाजा अभी भी पड़ाव चौराहे पर स्थिति सामान्य नहीं है, जिसके चलते भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
वहीं दूसरी ओर बता दे कि कमलनाथ के काफिले में कई लोग बिना मास्क के देखे गए. तो काफिले के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जिया उड़ाई. हालांकि कमलनाथ संबोधन के दौरान मंच पर ज्यादा देर तक नहीं रुके और जल्द ही होटल के लिए रवाना हो गए.