ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर ग्वालियर-चंबल में बीजेपी को सताने लगा बगावत का डर, पूर्व मंत्रियों से मिलेंगे नरोत्तम मिश्रा - bjp fears of rebels

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है, बीजेपी को ग्वालियर चंबल संभाग में बगावत का डर सताने लगा है. डैमेज कंट्रोल के लिए पार्टी के बड़े नेता अब मेल मुलाकातों का सिलसिला शुरु कर रहे हैं.

Politics hot in Madhya Pradesh by-election
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:50 AM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है, बीजेपी को ग्वालियर चंबल संभाग में बगावत का डर सता रहा है. इसलिए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री रविवार को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान वह कई पूर्व मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उनकी मान मनौवल भी करेंगे. अनूप मिश्रा, जय भान सिंह पवैया, माया सिंह और नारायण सिंह कुशवाहा के साथ नरोत्तम मिश्रा मुलाकात करेंगे. साथ ही बीजेपी और संघ कार्यालय भी जाएंगे. बीजेपी नेता बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नरोत्तम मिश्रा इन सभी पूर्व मंत्रियों से मिलने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं.

Politics hot in Madhya Pradesh by-election
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म
कांग्रेस लगातार बीजेपी पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस का कहने है कि बीजेपी में सिंधिया समर्थकों के जाने और उनके उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने से बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता काफी असहज हैं. उनको बीजेपी के आलाकमान मनाने की तमाम कोशिश कर लें, लेकिन वह मानने वाले नहीं. कांग्रेस ने बीजेपी में गुटबाजी के सतह पर आने के आरोप लगाए है. कांग्रेस का यह भी कहना है कि सीएम शिवराज यही कारण है कि मंत्रिमंडल गठन में देरी कर रहे है.

कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस किसी तरह का कोई कयास ना लगाए. नरोत्तम मिश्रा रविवार को हर बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. इसी कड़ी में वह अपने साथियों से मिलने ग्वालियर भी आ रहे हैं. ये मुलाकात इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है, बीजेपी को ग्वालियर चंबल संभाग में बगावत का डर सता रहा है. इसलिए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री रविवार को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान वह कई पूर्व मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उनकी मान मनौवल भी करेंगे. अनूप मिश्रा, जय भान सिंह पवैया, माया सिंह और नारायण सिंह कुशवाहा के साथ नरोत्तम मिश्रा मुलाकात करेंगे. साथ ही बीजेपी और संघ कार्यालय भी जाएंगे. बीजेपी नेता बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नरोत्तम मिश्रा इन सभी पूर्व मंत्रियों से मिलने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं.

Politics hot in Madhya Pradesh by-election
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म
कांग्रेस लगातार बीजेपी पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस का कहने है कि बीजेपी में सिंधिया समर्थकों के जाने और उनके उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने से बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता काफी असहज हैं. उनको बीजेपी के आलाकमान मनाने की तमाम कोशिश कर लें, लेकिन वह मानने वाले नहीं. कांग्रेस ने बीजेपी में गुटबाजी के सतह पर आने के आरोप लगाए है. कांग्रेस का यह भी कहना है कि सीएम शिवराज यही कारण है कि मंत्रिमंडल गठन में देरी कर रहे है.

कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस किसी तरह का कोई कयास ना लगाए. नरोत्तम मिश्रा रविवार को हर बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. इसी कड़ी में वह अपने साथियों से मिलने ग्वालियर भी आ रहे हैं. ये मुलाकात इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.