ग्वालियर। बीजेपी के सांसद और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 2 अप्रैल को दलित आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों को वापस लेने पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता 6 महीने में ही इस सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है.
विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है, कि लोगों के साथ अन्याय ना हो. जिसके साथ अन्याय हुआ है उसके साथ न्याय भी होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से लोगों के साथ अन्याय और शोषण कर रही है. सरकार ने किसानों और जनता सी झूठे वादे कर उनका शोषण किया है.
बीजेपी सांसद और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर आज ग्वालियर पहुंचे हैं. उसके बाद सोनकर नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचे और उनकी मां की निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की.