ETV Bharat / state

ग्वालियर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज - गरीबों के मसीहा हैं मोदी

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ग्वालियर पहुंचकर विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब इन लोगों को सरकार चलाने का समय मिला तो लूट-खसोट में लगे रहे. अब ये कितनी भी कोशिश कर लें, फिर से सत्ता में नहीं आ सकते.

BJP MP Manoj Tiwari
BJP सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:47 PM IST

BJP सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज

ग्वालियर। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मनोज तिवारी का समर्थकों ने स्वागत किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत की और विपक्षी दलों के एकजुट होने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनको एक होना भी चाहिए, क्योंकि उन पर संकट है. जब उन्हें सत्ता चलाने का समय मिला तो वह लूट करने और परिवारवाद में लगे रहे और सभी लोग अपने घर भरने में लगे रहे. जीजाजी का फार्म हाउस बनवाने में लगे रहे.

गरीबों के मसीहा हैं मोदी : इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष इसलिए एकजुट हो रहा है क्योंकि वह अपना भला चाहता है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का भला चाहते हैं. इसलिए देश के हर गरीब को घर मिला. हर गरीब के घर में शौचालय बना. इन विपक्षियों को कहां जगह मिलेगी, क्योंकि चौकीदार डंडा लेकर खड़ा है. भ्रष्टाचार करते ही वह सलाखों के पीछे आ जाएंगे. इसलिए वह अपने आपको बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं और होना भी चाहिए. क्योंकि संकट के समय में शायद उन्हें अंधकार में चिंगारी नजर आ जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

फिर से आएगी मोदी सरकार : वहीं देश में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट इसलिए है क्योंकि वह अपना भला चाहता है. इस बार फिर लोकसभा चुनाव में मोदी जी आएंगे. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश तरक्की कर रहा है और दुनिया में हमारे देश की साख सबसे ऊपर हो चुकी है. इसलिए विपक्षियों के एकजुट होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. इस मौके पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.

BJP सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज

ग्वालियर। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मनोज तिवारी का समर्थकों ने स्वागत किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत की और विपक्षी दलों के एकजुट होने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनको एक होना भी चाहिए, क्योंकि उन पर संकट है. जब उन्हें सत्ता चलाने का समय मिला तो वह लूट करने और परिवारवाद में लगे रहे और सभी लोग अपने घर भरने में लगे रहे. जीजाजी का फार्म हाउस बनवाने में लगे रहे.

गरीबों के मसीहा हैं मोदी : इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष इसलिए एकजुट हो रहा है क्योंकि वह अपना भला चाहता है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का भला चाहते हैं. इसलिए देश के हर गरीब को घर मिला. हर गरीब के घर में शौचालय बना. इन विपक्षियों को कहां जगह मिलेगी, क्योंकि चौकीदार डंडा लेकर खड़ा है. भ्रष्टाचार करते ही वह सलाखों के पीछे आ जाएंगे. इसलिए वह अपने आपको बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं और होना भी चाहिए. क्योंकि संकट के समय में शायद उन्हें अंधकार में चिंगारी नजर आ जाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

फिर से आएगी मोदी सरकार : वहीं देश में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट इसलिए है क्योंकि वह अपना भला चाहता है. इस बार फिर लोकसभा चुनाव में मोदी जी आएंगे. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश तरक्की कर रहा है और दुनिया में हमारे देश की साख सबसे ऊपर हो चुकी है. इसलिए विपक्षियों के एकजुट होने से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. इस मौके पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.