ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अब खुलकर मैदान में आ गई है. प्रत्येक बूथ लेवल के कार्यकर्ता में को मीडिया और सोशल मीडिया के महत्व को समझाने मीडिया कार्यशाला का आयोजित कर रही है. इसी क्रम में ग्वालियर में भी मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और तोमर प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कार्यक्रताओं को टिप्स दिए.
मीडिया कार्यशाला के दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता मीडिया पैनल लिस्ट, लोकसभा प्रभारी, मंडल मीडिया महिला मोर्चा के सदस्यों को टिप्स दिए कि कैसे उन्हें केंद्र की मोदी सरकार का पक्ष रखना है. सरकार की उपलब्धियों और गतिविधियों को कैसे प्रचार-प्रसार करना है.
इसके साथ ही जिन मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टी आगे बढ़ रही हैं. उन्हें कैसे काउंटर करना है. इस कार्यशाला में सबसे ज्यादा फोकस देश के मौजूदा हालत पुलवामा हमला एयर स्ट्राइक के साथ-साथ कश्मीर के हालात पर कैसे मोदी सरकार ने काम किया. इसके साथ ही विपक्ष का नाकामी भी बतानी है.वही नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह कार्यशाला बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए एक अहम कार्यशाला है, जिसमें बीजेपी का कार्यकर्ता चुनाव से पहले उसके पास पहुंचेगा. साथ ही मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता में काबिज हो इसके लिए माहौल बनाएगा.