ग्वालियर। बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर ने सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि वे 22 अप्रैल को दोबारा फिर से नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल होगे. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव मोदी बनाम राहुल गांधी है जिसमें जीत मोदी की ही होगी.
विवेक शेजवलकर ने कहा कि शुभ मुहूर्त के हिसाब से आज उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस समय देश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी पीछे नजर आते हैं. वही कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह की ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत पकड़ होने पर शेजवलकर ने कहा कि बीजेपी की ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है. बीजेपी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो काम किए है उसका लाभ हमें जरुर मिलेगा.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई गई है. इसलिए हमें ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छा समर्थन मिल रहा है. विवेक शेजवलकर वर्तमान में ग्वालियर शहर के महापौर है, जिनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह से हैं.