ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के गेरुवाला बंगला निवासी सराफा व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने सराफा कारोबारी को गोली मारकर 65 हजार रुपए कैश समेत दस तोला सोना लूट लिया. लुटेरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वो अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था. पूरी वारदात पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुरार थाना क्षेत्र के गेरुवाला बंगला गली निवासी अरुण सोनी की सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. रविवार रात 9 बजे वो अपनी दुकान बंद कर बैग में 65 हजार नगद और 10 तोला सोना लेकर घर जा रहे थे, घर के पास ही मोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर कट्टे से फायर कर दिया. गोली लगने से अरूण घायल हो गए और बदमाश उनका बैग छीनकर भाग गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें बदमाश लूट की वारदात करते नजर आए. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.