ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद कांग्रेस में मचे घमासान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. तोमर का कहना है कि, 'आजादी के बाद महात्मा गांधी ने ही कहा था कि, अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते कांग्रेस को खत्म नहीं किया. हालांकि अब धीरे-धीरे कांग्रेस खुद ही खत्म हो रही है'
वहीं ग्वालियर शहर में कोरोना जैसी महामारी के बीच तीन दिनों तक आयोजित भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह के खिलाफ अब कांग्रेस ने FIR की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने ग्वालियर एसपी और कलेक्टर पर भी आरोप लगाए हैं.