ग्वालियर। बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी रहे बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ग्वालियर के महाराज बाड़े पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बीजेपी दफ्तर में आयोजित अभिवादन समारोह में पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया.
बता दे कि कार्यक्रम में जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस सहित अन्य दलों के फैसले पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जिसको भी फैसले से आपत्ति है उसके लिए न्यायालय के दरवाजे खुले हैं, वह अपील कर सकता है लेकिन मुझे पता है वहां से भी उन्हें हार का मुंह ही देखना पड़ेगा.
इतना ही नहीं जयभान सिंह पवैया ने कहा कि देश में विदेशी लोगों के द्वारा बनाई गई निशानियां नहीं रहनी चाहिए. देश में सक्षम सरकार है. विधि सम्मत मार्ग निकाल कर उनका भी निराकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.