ETV Bharat / state

इनक्यूबेशन सेंटर के लिए हुआ भूमि पूजन, कृषि मंत्री ने जताई किसानों की आय बढ़ने की उम्मीद

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फूड प्रोसेसिंग इकाई को लेकर कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कृषि इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. वह निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे. (food processing unit in gwalior)

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 6:04 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय में फूड प्रोसेसिंग (food processing unit in gwalior) इकाई के एजुकेशन सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कृषि इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. वह निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे.

क्यो बोले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

प्रधानमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपये का किया प्रावधान
केंद्रीय मंत्री (minister narendra singh tomar in gwalior) ने कहा कि जो फूड प्रोसेसिंग इकाई अभी तक सुप्तावस्था में पड़ी थी. उन्हें अब लिस्ट करके पुनर्जीवित करने की कोशिश इनक्यूबेशन सेंटर के जरिए हो सकेगी. किसान अपने उत्पादों की प्रोसेसिंग और उसकी मार्केटिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही पैकेजिंग एवं उनके विक्रय के लिए वह सरकारी मदद से अपनी स्थिति को बेहतर बना सकेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री ने 10 हजार करोड़ की योजना का प्रावधान किया है.

जानलेवा तीसरी लहर, आंकड़े दे रहे गवाहीः 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची भी शामिल

इस कार्यक्रम को सीएम शिवराज सिंह ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj singh chouhan inaugurated incubation center) ने इन इंक्यूबेशन सेंटर को किसानों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एतिहासिक कदम बताया. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इन इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से किसानों और कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे छोटे उद्योगों को टेक्नोलॉजी और आर्थिक सहायता के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे किसान अपने उत्पादों की मार्केटिंग करके आत्मनिर्भर हो पाएंगे. कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय में फूड प्रोसेसिंग (food processing unit in gwalior) इकाई के एजुकेशन सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कृषि इनक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. वह निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे.

क्यो बोले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

प्रधानमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपये का किया प्रावधान
केंद्रीय मंत्री (minister narendra singh tomar in gwalior) ने कहा कि जो फूड प्रोसेसिंग इकाई अभी तक सुप्तावस्था में पड़ी थी. उन्हें अब लिस्ट करके पुनर्जीवित करने की कोशिश इनक्यूबेशन सेंटर के जरिए हो सकेगी. किसान अपने उत्पादों की प्रोसेसिंग और उसकी मार्केटिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही पैकेजिंग एवं उनके विक्रय के लिए वह सरकारी मदद से अपनी स्थिति को बेहतर बना सकेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री ने 10 हजार करोड़ की योजना का प्रावधान किया है.

जानलेवा तीसरी लहर, आंकड़े दे रहे गवाहीः 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान, मरनेवालों में 5 दिन की बच्ची भी शामिल

इस कार्यक्रम को सीएम शिवराज सिंह ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj singh chouhan inaugurated incubation center) ने इन इंक्यूबेशन सेंटर को किसानों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एतिहासिक कदम बताया. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इन इंक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से किसानों और कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे छोटे उद्योगों को टेक्नोलॉजी और आर्थिक सहायता के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे किसान अपने उत्पादों की मार्केटिंग करके आत्मनिर्भर हो पाएंगे. कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.