ग्वालियर। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पहली बार ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, जिसके चलते उनका भारी विरोध हो रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस ने उन्हें रेलवे ओवरब्रिज के नए पुल के पास रोकने की कोशिश की. लेकिन वे बैरिकेडिंग हटाकर पड़ाव चौराहे पर आ गए. जहां से कुछ ही देर में कमलनाथ का काफिला निकलने वाला है. इससे कभी भी स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पड़ाव चौराहे पर कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन कर कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के स्वागत में लगे पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़ दिए हैं. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ ने पिछले 15 महीनों में ग्वालियर चंबल की सुध नहीं ली और अब यहां केवल चुनावी स्वार्थ पूरा करने के लिए उनका यहां आ रहे हैं. लिहाजा वे कमलनाथ का विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आज ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ की लक्ष्मी बाई समाधि के सामने सभा होनी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कमलनाथ के विरोध में 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.