ETV Bharat / state

BJP युवा मोर्चा ने किया कमलनाथ का विरोध, स्थिति संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात - Former CM Kamal Nath

BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कमलनाथ की आज ग्वालियर में चुनावी सभा होने वाली है. भारतीय युवा मोर्चा इस सभा का विरोध कर रहा है.

protest against former CM Kamal Nath
पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:46 PM IST

ग्वालियर। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पहली बार ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, जिसके चलते उनका भारी विरोध हो रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस ने उन्हें रेलवे ओवरब्रिज के नए पुल के पास रोकने की कोशिश की. लेकिन वे बैरिकेडिंग हटाकर पड़ाव चौराहे पर आ गए. जहां से कुछ ही देर में कमलनाथ का काफिला निकलने वाला है. इससे कभी भी स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पड़ाव चौराहे पर कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन कर कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के स्वागत में लगे पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़ दिए हैं. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की.

Kamal Nath's poster torn
कमलनाथ के पोस्टर फाड़े

कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ ने पिछले 15 महीनों में ग्वालियर चंबल की सुध नहीं ली और अब यहां केवल चुनावी स्वार्थ पूरा करने के लिए उनका यहां आ रहे हैं. लिहाजा वे कमलनाथ का विरोध कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आज ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ की लक्ष्मी बाई समाधि के सामने सभा होनी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कमलनाथ के विरोध में 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्वालियर। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पहली बार ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, जिसके चलते उनका भारी विरोध हो रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस ने उन्हें रेलवे ओवरब्रिज के नए पुल के पास रोकने की कोशिश की. लेकिन वे बैरिकेडिंग हटाकर पड़ाव चौराहे पर आ गए. जहां से कुछ ही देर में कमलनाथ का काफिला निकलने वाला है. इससे कभी भी स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पड़ाव चौराहे पर कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन कर कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के स्वागत में लगे पोस्टर और होर्डिंग्स फाड़ दिए हैं. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की.

Kamal Nath's poster torn
कमलनाथ के पोस्टर फाड़े

कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ ने पिछले 15 महीनों में ग्वालियर चंबल की सुध नहीं ली और अब यहां केवल चुनावी स्वार्थ पूरा करने के लिए उनका यहां आ रहे हैं. लिहाजा वे कमलनाथ का विरोध कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आज ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ की लक्ष्मी बाई समाधि के सामने सभा होनी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कमलनाथ के विरोध में 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.