ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है. ग्वालियर में एक बैंक गार्ड के बेटे ने बायोलॉजी की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तानसेन नगर में रहने वाले चुन्नी लाल आर्य सेना से रिटायर्ड हैं और वर्तमान में नया बाजार स्थित निजी बैंक में गार्ड के पद पर तैनात हैं. सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें गार्ड चुन्नीलाल के बेटे भारत ने बायोलॉजी की मेरिट सूची में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
भारत ने अपना परीक्षा परिणाम नेट पर देखा, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं बैंक गार्ड की बेटी भी तीन साल पहले मेरिट लिस्ट में जगह बना चुकी है. भारत का कहना है कि, उसने इस मुकाम के लिए कड़ी मेहनत की है. दिन में 10-10 घण्टे तक पढ़ाई की है. कई दफा रात में सोया तक नहीं. भारत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देता है. वो अब नीट क्वालीफाई करके डॉक्टर बनना चाहता है.
बच्चों के बारे में चुन्नीलाल बताते हैं कि, उनके तीनों बच्चे प्रतिभावान हैं. वर्ष 2017 में उनकी बड़ी बेटी अनीशा ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया था. अब अनीशा जीआर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही है, उनकी छोटी बेटी कोमल नौवीं की छात्रा है. भारत की इस उपलब्धि को उसके पिता चुन्नीलाल कड़ी मेहनत का नतीजा बताते हैं.