ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है, उससे अस्पतालों के में बिस्तर कम पड़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17 सौ के लगभग पहुंच चुका है, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक कॉलेज, बीमा अस्पताल आईटीएम, वीआईएचएम डेंटल कॉलेज, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं.
इन सेंटर्स में मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब बिस्तर बढ़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि 1 जुलाई के बाद जिस तरह से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उससे एक बार फिर सामुदायिक संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. शहर में दो दर्जन से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, जहां सख्ती नहीं होने के कारण बाहरी लोगों की आवाजाही बे-रोकटोक जारी है.
इस कारण संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी मरीजों को उपचार मिले और ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग हो ऐसी व्यवस्था की जा रही हैं. अकेले जुलाई महीने में 18 तारीख तक 750 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जबकि जून के अंत तक मरीजों के बढ़ने का सिलसिला कम था. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को इस महामारी से बचने के लिए खुद ही जागरूक रहकर सतर्क रहना होगा. खुद को और अपने निकट संबंधियों को बचाना भी लोगों का दायित्व होना चाहिए. जब तक जरूरी ना हो लोग बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आए, जबकि जो स्टैंडर्ड्स नॉर्म हैं, उनका पालन भी सुनिश्चित करें, तभी इससे बचा जा सकता है.