ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट करने का आरोप ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल के समर्थक नंदू चौहान और उनके साथियों पर लगाया गया है. यह पूरा विवाद फेसबुक पर एक राजनीतिक पोस्ट डालने और उस पर कमेंट को लेकर हुआ है.
फरियादी रूप सिंह राजावत जो कि कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं, उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले नंदू चौहान द्वारा बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर एक पोस्ट डाला था, जिस पर उन्होंने बिकाऊ नहीं टिकाऊ को लेकर कमेंट किया था.
पढ़ेंः कमलनाथ की सभा से पहले प्रत्याशी घायल, तैयारी के दौरान हुआ एक्सीडेंट
इसके बाद नंदू चौहान ने फोन पर गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी थी. आज जब रूप सिंह राजावत चौराहे पर चाय की दुकान पर खड़ा था तभी नंदू चौहान और उनके कुछ साथियों ने रूप सिंह राजावत पर हमला कर दिया.
इस दौरान उनकी एक उंगली काट दी गई और सर में भी चोट आई है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर नंदू चौहान और उनके साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.