ग्वालियर। शहर में एक बैंक में सेंधमारी की घटना सामने आई है. थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित सिंडिकेट बैंक की शाखा में बदमाशों ने चोरी करने की कोशिश की है. हालांकि स्टाफ निर्धारित समय से पहले बैंक पहुंचा था, जिसके चलते चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल इंदरगंज थाना क्षेत्र के राजीव प्लाजा के सामने सिंडिकेट बैंक की शाखा है. बैंक के पिछले हिस्से में जहां वातानुकूलित सिस्टम लगा हुआ है, वहां से चोरों ने बैंक में एक बड़ा सा छेद कर प्रवेश किया और नकदी ढूंढने की कोशिश की. वहीं कैस हाथ नहीं लगने से चोरों ने बैंक के कागजात में आग लगा दी. वहीं ज्ञात हो की इस समय बैंक का कामकाज सुबह आठ बजे शुरू हो जाता है. इसलिए कुछ कर्मचारी साढ़े सात बजे ही बैंक पहुंच गए थे. जैसे ही उन्होंने बैंक के एक हिस्से में धुंआ निकलते देखा, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. हालांकि जब तक कर्मचारी बैंक पहुंचे तो चोर नकदी नहीं मिलने पर बैंक से निकल चुके थे.
पुलिस की मौजूदगी में बैंक कर्मचारियों ने जब पड़ताल शुरू की, तो वहां किसी के आने और बैंक के पिछले हिस्से में एक बड़ा सा छेद होने की जानकारी लगी. गनीमत यह रही कि चोर बैंक के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच सके, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. चोरों ने जाते-जाते बैंक के कागजातों में आग भी लगा दी थी, आग जब तक भीषण रूप लेती फायर ब्रिगेड वहां पहुंच चुकी थी. बैंक में सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों के आने की जानकारी पुलिस को लगी है इसी के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.