ETV Bharat / state

शिवराज भूले 'अटल' वादे, 2 साल बाद भी नहीं बना अटल जी का स्मारक - Atal Memorial

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन है (atal bihari vajpayee birthday). पूर्व पीएम का जन्मदिन की तारीख नजदीक आते ही एक बार फिर प्रदेश में अटल स्मारक की खबरें जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी का कहना है कि वे भव्य स्मारक बनाना चाहते हैं, इसलिए जमीन डिसाइड नहीं हो पा रही है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के दावों पर निशाना साधा है.

mp atal memorial not built
शिवराज भूले अटल वादे
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 2:24 PM IST

ग्वालियर। भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर को जन्मदिन है (atal bihari vajpayee birthday). इस मौके पर ग्वालियर में उनके जन्मदिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. प्रशासन इसके लिए तैयारियां कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीन साल पहले किया गया अटलजी की याद में स्मारक बनाने का वाद अभी तक पूरा नहीं हुआ है (shivraj forgot his promise). मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी जगहों का निरीक्षण कर चुके हैं. इसके बाद भी अभी तक सिरोल में चिह्नित जमीन का आवंटन तक नहीं हो सका है. एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्मदिन नजदीक आते ही स्मारक को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

घोषणा के बाद भी स्थानीय स्तर पर कोई काम नहीं: बता दें अक्टूबर 2020 में उपचुनाव के समय चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अटल स्मारक बनाए जाने की घोषणा ग्वालियर में की थी. अटल स्मारक को विश्व स्तर का बनाने के लिए प्लानिंग भी की गई थी. इससे शहर को कुछ नया मिलने की आस बंधी थी. सीएम ने अपनी घोषणा को लगातार दोहराया, लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हुआ. हालांकि, न्यास का औपचारिक गठन हुआ है, लेकिन स्मारक को लेकर संस्कृति विभाग लगातार उदासीनता अपनाए हुए है.

शिवराज भूले अटल वादे

स्मारक के लिए जमीन नहीं हो पा रही डिसाइड: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की टीम ने ग्वालियर आकर अटल स्मारक के लिए प्रस्तावित स्थलों का भ्रमण भी कर चुकी है. जिसमें पहले नंबर पर सिरोल पहाड़ी है. हाल ही में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी स्थलों का निरीक्षण भी किया था, लेकिन जमीन फाइनल नहीं हुई है. वहीं बीजेपी कह रही है कि अटलजी का स्मारक भव्य रूप में बनाना है, इसलिए जमीन के फाइनल होने में समय लग रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है (mp congress target bjp).

अब तक फाइलों में घूम रहा 'अटल स्मारक', नहीं बंधी 'न्यास की गठरी'

क्या है अटल स्मारक और न्यास ऐसे समझिए

  • अटल स्मारक: दस एकड़ पर है प्रस्तावित.
  • प्रतिमाः अटल स्मारक में अटलजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा विशेषज्ञ मूर्तिकार के माध्यम से तैयार कराने का प्रस्ताव है. प्रतिमा स्वरूप और आकार फाइनल किया जा रहा है.
  • पार्कः अटल स्मारक में भव्य पार्क बनेगा. इसमें फुलवारी और चुनिंदा किस्म के पौधों को लगाया जाएगा. पार्क का आकार अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर रहेगा.
  • लाइब्रेरीः अटलजी के जीवन से जुड़ा साहित्य और उनसे जुड़ी किताबें, दैनिक समाचार पत्र सहित सभी तरह के दस्तावेज यहां सहेजे जाएंगे.
  • गैलरी: प्रस्तावित गैलरी में अटलजी के बाल अवस्था से लेकर उनके युवा अवस्था, परिवार, राजनीतिक यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को सजाया जाएगा.

बहरहाल 25 दिसंबर को अटलजी का जन्मदिन है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार शिवराज सरकार ग्वालियर में अटलजी के जन्मदिन पर अटल स्मारक की लैंड फाइनल कर पाती है या नही.

ग्वालियर। भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर को जन्मदिन है (atal bihari vajpayee birthday). इस मौके पर ग्वालियर में उनके जन्मदिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. प्रशासन इसके लिए तैयारियां कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तीन साल पहले किया गया अटलजी की याद में स्मारक बनाने का वाद अभी तक पूरा नहीं हुआ है (shivraj forgot his promise). मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी जगहों का निरीक्षण कर चुके हैं. इसके बाद भी अभी तक सिरोल में चिह्नित जमीन का आवंटन तक नहीं हो सका है. एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्मदिन नजदीक आते ही स्मारक को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

घोषणा के बाद भी स्थानीय स्तर पर कोई काम नहीं: बता दें अक्टूबर 2020 में उपचुनाव के समय चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने अटल स्मारक बनाए जाने की घोषणा ग्वालियर में की थी. अटल स्मारक को विश्व स्तर का बनाने के लिए प्लानिंग भी की गई थी. इससे शहर को कुछ नया मिलने की आस बंधी थी. सीएम ने अपनी घोषणा को लगातार दोहराया, लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हुआ. हालांकि, न्यास का औपचारिक गठन हुआ है, लेकिन स्मारक को लेकर संस्कृति विभाग लगातार उदासीनता अपनाए हुए है.

शिवराज भूले अटल वादे

स्मारक के लिए जमीन नहीं हो पा रही डिसाइड: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की टीम ने ग्वालियर आकर अटल स्मारक के लिए प्रस्तावित स्थलों का भ्रमण भी कर चुकी है. जिसमें पहले नंबर पर सिरोल पहाड़ी है. हाल ही में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी स्थलों का निरीक्षण भी किया था, लेकिन जमीन फाइनल नहीं हुई है. वहीं बीजेपी कह रही है कि अटलजी का स्मारक भव्य रूप में बनाना है, इसलिए जमीन के फाइनल होने में समय लग रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है (mp congress target bjp).

अब तक फाइलों में घूम रहा 'अटल स्मारक', नहीं बंधी 'न्यास की गठरी'

क्या है अटल स्मारक और न्यास ऐसे समझिए

  • अटल स्मारक: दस एकड़ पर है प्रस्तावित.
  • प्रतिमाः अटल स्मारक में अटलजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा विशेषज्ञ मूर्तिकार के माध्यम से तैयार कराने का प्रस्ताव है. प्रतिमा स्वरूप और आकार फाइनल किया जा रहा है.
  • पार्कः अटल स्मारक में भव्य पार्क बनेगा. इसमें फुलवारी और चुनिंदा किस्म के पौधों को लगाया जाएगा. पार्क का आकार अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर रहेगा.
  • लाइब्रेरीः अटलजी के जीवन से जुड़ा साहित्य और उनसे जुड़ी किताबें, दैनिक समाचार पत्र सहित सभी तरह के दस्तावेज यहां सहेजे जाएंगे.
  • गैलरी: प्रस्तावित गैलरी में अटलजी के बाल अवस्था से लेकर उनके युवा अवस्था, परिवार, राजनीतिक यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को सजाया जाएगा.

बहरहाल 25 दिसंबर को अटलजी का जन्मदिन है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार शिवराज सरकार ग्वालियर में अटलजी के जन्मदिन पर अटल स्मारक की लैंड फाइनल कर पाती है या नही.

Last Updated : Dec 7, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.