ग्वालियर। एसटीएफ ग्वालियर ने भिंड के भारौली गांव से नकली नोट मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. सत्यवीर सिंह राजपूत नाम के युवक से दो-दो हजार के 25 नोट बरामद किए हैं. बदमाश सत्यवीर सिंह राजपूत के दो साथियों को एसटीएफ 11 फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है. एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र दोहरे ने बताया कि यह लोग रंगीन प्रिंटर के जरिए 2000 के नकली नोटों को छापते थे और उन में चांदी के तार की जगह होलोग्राम में इस्तेमाल किए जाने वाले तार इस्तेमाल करते थे. ताकि नोट असली लग सके.
फिसड्डी बन गए टॉपर: व्यापमं घोटाला पार्ट 2 !
एसटीएफ के मुताबिक अभी तक यह लोग बाजार में करीब 5 लाख के नकली नोट खपा चुके हैं, लेकिन वह प्रिंटर बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह लोग नकली नोट छापते थे.
आरोपी सत्यवीर सिंह राजपूत के मुताबिक रंगीन प्रिंटर यह लोग चंबल नदी में फेंक चुके हैं. इससे पहले सत्यवीर के दो साथी पकड़े गए थे और उनसे तीन लाख 50 हजार के नकली नोट मिले थे. सभी नोट 2000 की शक्ल में बरामद किए गए थे. एसटीएफ का कहना है कि इन लोगों के किसी अंतरराज्यीय गिरोह से संपर्क नहीं मिले हैं. यह लोग स्थानीय स्तर पर ही नकली नोटों को छापते थे और उन्हें बाजार में खाते थे.