ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके लिए कोचिंग क्लासेस संचालित करने के लिए आधुनिक नालंदा नामक संस्था को तय किया है. इसके डायरेक्टर परीक्षित भारती युवाओं को लंबे समय से कैरियर काउंसलिंग करते आ रहे हैं. इस निःशुल्क क्लासेस प्रोजेक्ट को भी वे ही संभालेंगे. आदर्श परिवार नामक संस्था भी इसमें सहभागी रहेगी.
निःशुल्क कोचिंग क्लासेस से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन : एसडीएम युनुश कुरेशी ने बताया है कि ग्वालियर के जिला मुख्यालय पर शुरू हो रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेस से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान कालेज चेतकपुरी, ग्वालियर पर शुरू हो चुका है. इच्छुक छात्र छात्राएं सुबह 8 बजे से 10 बजे तक उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं. कुरेशी ने बताया कि यदि पंजीयन अधिक हो जाते है तो कोचिंग के लिए छात्र - छात्राओं का चयन करने के लिए जल्द ही एक टेस्ट एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.