ग्वालियर। प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में बड़ी सर्जरी की गई है. बता दें कि पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को हटाकर उनकी जगह राजीव शर्मा को नया अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है. वहीं सुशील चंद्र चतुर्वेदी को उप महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है.
हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर के आदेश पर ग्वालियर में पिछले एक साल से पदस्थ अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को हटाकर उनकी जगह क्राइम लॉयर राजीव शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उपमहाधिवक्ता के रूप में सुशील चंद्र चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है. पहले से ही हाईकोर्ट में गौतम बौद्ध उप महाधिवक्ता के रूप में तैनात हैं. इसके अलावा पुराने शासकीय अधिवक्ताओं में 31 में से 11 अधिवक्ताओं की छुट्टी कर दी गई है, उनकी जगह नए 11 अधिवक्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है.
सोमवार को पदभार ग्रहण करने पहुंचे अतिरिक्त महाधिवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि शासन का पक्ष मजबूती से कोर्ट में रखा जाए, किसी भी तरह के जुर्माने और कॉस्ट की कार्रवाई से बचा जाए, ये उनकी कोशिश होगी. ओआईसी जितनी जल्दी हो सके, केस लिस्ट होने के बाद 3 दिन के भीतर पूरे दस्तावेज और संबंधित विभाग का पक्ष रखने के लिए नोडल अधिकारी के माध्यम से उनके कार्यालय में पेश होंगे.