ETV Bharat / state

Another Baba Exposed: हरदौहा 'बाबा' के चंगुल से मुक्त कराई गई युवती, 2 साल से थी लापता, बाबा पर अपहरण और दुष्कर्म का है आरोप - पुलिस ने मुक्त कराया युवती को

ग्वालियर पुलिस ने मंगलवार को सीधी से हरदौहा बाबा के चंगुल से युवती को मुक्त कराने के बाद हाई कोर्ट में पेश किया. बाबा पर युवती का अपरहण और दुष्कर्म करने का आरोप है. यह भी सामने आ रहा है कि बाबा ने युवती को झांसे में लेकर शादी कर ली थी. गौरतलब है कि ग्वालियर में ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और हरदौहा महाराज के नाम से प्रसिद्ध संत पर धोखे से शादी करने और लड़की को बंधक बनाए रखने के आरोप लगे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. (Another Baba exposed) (Girl kidnapped and raped by Baba) (Police freed girl from Baba)

Girl kidnapped and raped by Baba
एक और बाबा की करतूत उजागर
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:08 PM IST

ग्वालियर। बाबा हरदौआ महाराज की करतूत का शिकार बनी युवती का 2 साल से कोई पता नहीं लग रहा था. इसे लेकर युवती के परिजनों ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. जिसपर कोर्ट पुलिस को लड़की ढूंढने के आदेश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने युवती को सीधी जिले से बरामद कर लिया, आरोपी बाबा फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबा सहित 3 लोगों के खिलाफ 376 और 420 आईपीसी की धाराओं में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले इस हरदौआ महाराज ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें यह जहर खाकर जान देने की कोशिश करता नजर आया था. आरोपी बाबा खुद को ओमकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट से जुड़ा बताता है.

एक और बाबा की करतूत उजागर

संत हरदौहा महाराज की गंदी करतूत : ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले पीड़ित युवती के पिता का आरोप है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एक अखबार में विज्ञापन जारी किया था, जिसके बाद एक युवक जिसने अपना नाम सुरेश प्रसाद पांडे बताया था, जो ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, और हरदौहा महाराज के नाम से प्रसिद्ध है, उसने उसकी बेटी से शादी करने की इच्छा जाहिर की और अपना एक फोटो भी देखने के लिए भेजा था. युवक ने अपने आप को एक कंपनी में कर्मचारी भी बताया था, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग राजी हो गए तो सुरेश कुमार पांडे ने ग्वालियर आकर आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी कर ली.

संत ने बंधक बनाकर रखा : अब माता-पिता का आरोप है कि जब उनकी लड़की शादी के बाद इस युवक के साथ रहने गई तो पता चला कि वह व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. जब इस बात पर उनकी बेटी ने आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. एक दिन उनकी बेटी ने पिता को फोन पर वहां से उसे ले जाने की बात भी कही थी, लेकिन उसके बाद से उनकी बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि 'उस कथित संत ने ही उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा है.'

ड्रामेबाज हरदौहा बाबा एक्सपोज

Woman Shot Dead in Indore : इंदौर में मामूली बात पर धांय-धांय... महिला की गोली मारकर हत्या, युवक गंभीर घायल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो : हाल ही में सोशल मीडिया पर आरोपी बाबा का एक वीडियो सामने आया था. इसमें हरदौआ महाराज सुरेश कार में बैठा लड़की को संबोधित करते हुए कह रहा है कि "तुमने मुझे धोखा दिया है. मैंने तुम्हें आत्मा से प्यार किया था, लोग तुम्हारे शरीर को चाहते हैं. कई बार बेइंतहा प्यार का इजहार किया, लेकिन तुमने नहीं सुनी." इतना ही नहीं वीडियो में इसके बाद संत एक छोटी बोतल, जिसे जहर बता रहा है उसे पी लेता है. आखिर में कहता है कि "अब तो खुश रहेगी तू, यही चाहती थी." फिलहाल इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है.

ग्वालियर। बाबा हरदौआ महाराज की करतूत का शिकार बनी युवती का 2 साल से कोई पता नहीं लग रहा था. इसे लेकर युवती के परिजनों ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. जिसपर कोर्ट पुलिस को लड़की ढूंढने के आदेश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने युवती को सीधी जिले से बरामद कर लिया, आरोपी बाबा फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबा सहित 3 लोगों के खिलाफ 376 और 420 आईपीसी की धाराओं में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. खास बात यह है कि कुछ दिन पहले इस हरदौआ महाराज ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें यह जहर खाकर जान देने की कोशिश करता नजर आया था. आरोपी बाबा खुद को ओमकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट से जुड़ा बताता है.

एक और बाबा की करतूत उजागर

संत हरदौहा महाराज की गंदी करतूत : ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले पीड़ित युवती के पिता का आरोप है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एक अखबार में विज्ञापन जारी किया था, जिसके बाद एक युवक जिसने अपना नाम सुरेश प्रसाद पांडे बताया था, जो ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, और हरदौहा महाराज के नाम से प्रसिद्ध है, उसने उसकी बेटी से शादी करने की इच्छा जाहिर की और अपना एक फोटो भी देखने के लिए भेजा था. युवक ने अपने आप को एक कंपनी में कर्मचारी भी बताया था, जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग राजी हो गए तो सुरेश कुमार पांडे ने ग्वालियर आकर आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी कर ली.

संत ने बंधक बनाकर रखा : अब माता-पिता का आरोप है कि जब उनकी लड़की शादी के बाद इस युवक के साथ रहने गई तो पता चला कि वह व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. जब इस बात पर उनकी बेटी ने आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. एक दिन उनकी बेटी ने पिता को फोन पर वहां से उसे ले जाने की बात भी कही थी, लेकिन उसके बाद से उनकी बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि 'उस कथित संत ने ही उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा है.'

ड्रामेबाज हरदौहा बाबा एक्सपोज

Woman Shot Dead in Indore : इंदौर में मामूली बात पर धांय-धांय... महिला की गोली मारकर हत्या, युवक गंभीर घायल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो : हाल ही में सोशल मीडिया पर आरोपी बाबा का एक वीडियो सामने आया था. इसमें हरदौआ महाराज सुरेश कार में बैठा लड़की को संबोधित करते हुए कह रहा है कि "तुमने मुझे धोखा दिया है. मैंने तुम्हें आत्मा से प्यार किया था, लोग तुम्हारे शरीर को चाहते हैं. कई बार बेइंतहा प्यार का इजहार किया, लेकिन तुमने नहीं सुनी." इतना ही नहीं वीडियो में इसके बाद संत एक छोटी बोतल, जिसे जहर बता रहा है उसे पी लेता है. आखिर में कहता है कि "अब तो खुश रहेगी तू, यही चाहती थी." फिलहाल इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.