ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने शहर के फूलबाग चौराहे पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली है. इस दौरान छात्रों ने मध्य प्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल को बैन करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे मामले की जांच कराएं.
मामले की जांच हो
छात्रों के मुताबिक, ये गड़बड़ी का मामला 10 संदिग्ध छात्रों के अकेले का नहीं है, बल्कि ऐसे कई और लोग इस घोटाले में शामिल हैं. कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के रिक्त पदों की परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. कई छात्रों ने 200 नंबर में से 190 और 195 नंबर हासिल किए हैं, जबकि मंडल द्वारा जारी किए गए उत्तर पुस्तिका में 100 सवाल में से तीन उत्तर गलत हैं.
आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला: फर्जी छात्र, अभ्यर्थी और बिचौलियों को 5 साल की सजा
छात्रों ने इस परीक्षा की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कई छात्र ऐसे हैं जिनकी परीक्षा के दौरान नंबर कम आते हैं, लेकिन व्यवसायिक परीक्षा में उन्होंने उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है, जिससे सीधा प्रतीत होता है कि परीक्षा में जमकर धांधली हुई है.