ग्वालियर। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के विधानसभा क्षेत्र भितरवार में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में करीब 50 महिलाओं की नसबंदी की गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है. नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटा दिया गया, जबकि आसपास बहुती गंदगी है. ऐसे में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है.
जमीन पर लिटाए जाने के पीछे डॉक्टर का तर्क है कि अस्पताल में 30 ही बेड है और उसमें भी कुछ बेड पर प्रसूता महिलाएं भर्ती हैं. चूंकि 48 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया, इसीलिए उन्हें जमीन पर लिटाया गया है. इसके साथ ही महिलाओं को ऑपरेशन थिएटर से गैलरी तक लाने के लिए मेल वार्ड बॉय का उपयोग भी किया जा रहा था, जबकि महिला स्वास्थ्य कर्मियों के जरिए उन्हें गैलरी तक पहुंचाना चाहिए था.
इस बारे में भितरवार एसडीएम का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी मिली है. यदि महिलाओं के नसबंदी शिविर में कोई लापरवाही की गई है, तो इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.