ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासनिक टीम, 10 ट्रॉलियां, 6 ट्रैक्टर सहित चालक गिरफ्तार - SDM Raghavendra Pandey

रेत का खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की गई. जिसके बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, राजस्व अमले ने 10 ट्रॉलियां 6 ट्रैक्टर सहित एक लोडर वाहन और चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Administrative team arrived to take action on illegal sand mining
अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंची प्रशासनिक टीम,
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:41 PM IST

ग्वालियर। जिले की डबरा विधानसभा में सिंध नदी के रेत घाटों से लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है. दबंग रेत माफिया बिना किसी परमिशन के इन अवैध खदानों से रेत को मशीनों के जरिए निकालकर परिवहन करने का काम कर रहे हैं और एक मोटी कमाई कर शासन को करोड़ों का चूना लगाने का काम कर रहे हैं.

Trying to crash an SDM vehicle
एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश

मामले की सूचना मिलते ही गिजोर्रा और पिछोर थाना क्षेत्र की सीमा के क्षेत्रों के बीच राजस्व की टीम कार्रवाई करने पहुंची. रेत का खनन कर परिवहन कर रहे माफियाओं ने रेत भरने वाले लोडर से एसडीएम राघवेन्द्र पांडे की गाड़ी को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की. लेकिन एसडीएम के ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी को दूसरी तरफ कर बचा लिया गया. वहीं गाड़ी से उतरकर लोडर चालक को भागते समय पकड़ लिया गया साथ ही रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक अपनी रेत से भरी ट्रॉलियां छोड़कर भाग निकले.

10 trolleys 6 tractor loader vehicles seized
10 ट्रॉलियां 6 ट्रैक्टर सहित लोडर वाहन जब्त

इस कार्रवाई में राजस्व अमले ने 10 ट्रॉलियां, 6 ट्रैक्टर सहित एक लोडर वाहन और चालक को गिरफ्तार किया है. जब इस कार्रवाई की जानकारी गिजोरर्रा और पिछोर थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहनों को गिजोर्रा थाना परिसर में रखकर जब्त करने की कार्रवाई की.

इस कार्रवाई में एसडीएम राघवेंद्र पांडे, नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा गिजोर्रा थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव सहित राजस्व अमले की मुख्य भूमिका रही है. वहीं बता दें कि प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए किराए की गाड़ियां लेकर पहुंचा था, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं डबरा और भितरवार अनुविभाग के सिंध नदी के रेत घाट लुहारी, भेसनारी, विजकपुर एवं बेलगाढ़ा, पुट्ठी, लिधौरा, बाबूपुर, बारकारी जिगनिया, सहित अन्य रेत घाटों पर बड़ी मात्रा में रेत माफिया अवैध रूप से उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं. देखना होगा प्रशासन किस तरह से इन माफियाओं पर रोक लगाता है.

ग्वालियर। जिले की डबरा विधानसभा में सिंध नदी के रेत घाटों से लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है. दबंग रेत माफिया बिना किसी परमिशन के इन अवैध खदानों से रेत को मशीनों के जरिए निकालकर परिवहन करने का काम कर रहे हैं और एक मोटी कमाई कर शासन को करोड़ों का चूना लगाने का काम कर रहे हैं.

Trying to crash an SDM vehicle
एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश

मामले की सूचना मिलते ही गिजोर्रा और पिछोर थाना क्षेत्र की सीमा के क्षेत्रों के बीच राजस्व की टीम कार्रवाई करने पहुंची. रेत का खनन कर परिवहन कर रहे माफियाओं ने रेत भरने वाले लोडर से एसडीएम राघवेन्द्र पांडे की गाड़ी को टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की. लेकिन एसडीएम के ड्राइवर की सूझबूझ से गाड़ी को दूसरी तरफ कर बचा लिया गया. वहीं गाड़ी से उतरकर लोडर चालक को भागते समय पकड़ लिया गया साथ ही रेत भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक अपनी रेत से भरी ट्रॉलियां छोड़कर भाग निकले.

10 trolleys 6 tractor loader vehicles seized
10 ट्रॉलियां 6 ट्रैक्टर सहित लोडर वाहन जब्त

इस कार्रवाई में राजस्व अमले ने 10 ट्रॉलियां, 6 ट्रैक्टर सहित एक लोडर वाहन और चालक को गिरफ्तार किया है. जब इस कार्रवाई की जानकारी गिजोरर्रा और पिछोर थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के दौरान पकड़े गए वाहनों को गिजोर्रा थाना परिसर में रखकर जब्त करने की कार्रवाई की.

इस कार्रवाई में एसडीएम राघवेंद्र पांडे, नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा गिजोर्रा थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव सहित राजस्व अमले की मुख्य भूमिका रही है. वहीं बता दें कि प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए किराए की गाड़ियां लेकर पहुंचा था, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं डबरा और भितरवार अनुविभाग के सिंध नदी के रेत घाट लुहारी, भेसनारी, विजकपुर एवं बेलगाढ़ा, पुट्ठी, लिधौरा, बाबूपुर, बारकारी जिगनिया, सहित अन्य रेत घाटों पर बड़ी मात्रा में रेत माफिया अवैध रूप से उत्खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं. देखना होगा प्रशासन किस तरह से इन माफियाओं पर रोक लगाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.