ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज बहुजन क्रांति मोर्चा, भीम सेना सहित कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. ग्वालियर में भी भारत बंद का असर देखने को मिला. बहुजन क्रांति मोर्चा सहित कई संगठनों ने इस बिल के विरोध में फूलबाग मैदान में रैली का आयोजन किया है.
अगर बात करें ग्वालियर की, तो बाजार पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. भारत बंद के चलते ग्वालियर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की है. शहरभर में सवा सौ की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, साथ ही जहां इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, वहां खुद एडिशनल एसपी सहित एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारी मोर्चा संभाले हुए हैं, ताकि कोई उपद्रव नहीं हो सके. वहीं शहर के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की खास नजर है.