ग्वालियर। सीधी में हुए बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश का परिवहन अमला अब पूरी तरह नींद से जाग चुका है. शहर में मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एडिशनल कमिश्नर अरविंद सक्सेना खुद प्रतिदिन सड़कों पर परमिट, फिटनेस और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायया लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अब तक 9 हजार बसों की हो चुकी हैं चेकिंग
इसे लेकर लापरवाह और अवैध रूप से बसों का संचालन करने वाले मालिकों में भय बना हुआ है. अब तक लगभग 9 हजार बसों की चेकिंग की जा चुकी है. 600 से ज्यादा ओवरलोडिंग केस और दो सैंकड़ा से ज्यादा बिना फिटनेस और गैर परमिट बसों पर कार्रवाई की गई है.
लापरवाही करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा
इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरविंद सक्सेना ने कहा कि हमारी प्राथमिकता और उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है. हम केवल सभी यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते हैं. जो इस काम में लापरवाही बरतेंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.