ग्वालियर। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते कांग्रेसी सड़क पर उतर आए हैं. शहर में शनिवार को कांग्रेसियों ने बाइक को सांकेतिक फांसी देकर विरोध प्रदर्शन किया है. दरसअल, शनिवार को युवा कांग्रेसियों ने फूलबाग चौराहे पर एकजुट होकर एक बाइक को रस्सी से बांधकर सांकेतिक रूप से फांसी दी. इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश की आईटी सेल के सचिव तौहीद अहमद ने किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के बाद आईटी सेल के प्रदेश सचिव तौहीद अहमद ने कहा, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, दामों में लगातार वृद्धि होने से बाइक चला पाना आसान नहीं है, ऐसे में बाइक को सांकेतिक फांसी देकर विरोध दर्ज कराया है.
अहमद का कहना है, जनता दोहरी मार झेल रही है, एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी तो दूसरी तरफ कोरोना संकट के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने से पहले से ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की है.