ग्वालियर। चंबल संभाग में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बाद अब प्रशासन ऐसे लोगों पर रासुका लगाने की तैयारी में है जिन्होंने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया है. कुछ ऐसे मामलों में संपत्ति की नीलामी भी 13 अगस्त को हो सकती है, जिन पर डायवर्सन का लाखों रुपए बकाया है. वसूली के लिए 6 बड़े सरकारी बकाएदारों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
मुरार की खुरई गांव में कुछ लोग बार- बार उस तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं, जहां पर वर्ल्ड पार्क प्रस्तावित है. वहां की एसडीएम पुष्पा नीति ने लोगों के नाम कलेक्टर के पास भेज दिए हैं. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिला बदर के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश एसडीएम को दे दिए हैं. प्रशासन अफसरों की नजर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर है, जिसे सूचीबद्ध करने के बाद रासुका लगाने की कार्रवाई की जाएगी.