ग्वालियर: लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में कच्ची शराब बनाने और बेचने की तस्वीरें सामने आ रही हैं साथ ही इस कच्ची शराब पीने से मौतें भी हो रही हैं इसी कड़ी में आज ग्वालियर में कच्ची शराब निर्माण और बिक्री पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. सहायक आयुक्त द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा मोहनपुर क्षेत्र में कंजरों के डेरे पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें मौके पर 5000 किलोग्राम गुड़ लहान, 4000 लीटर हाथ भट्टी शराब, 1000 किलो गुड़ सहित कई शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गई. आबकारी विभाग के अनुसार इसकी कीमत लगभग 4 लाख के आसपास है.
आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण कर शहर में खपाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद यह कार्रवाई देखने को मिली. सहायक आबकारी आयुक्त के अनुसार कच्ची शराब के चलते प्रदेश में बहुत से लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में इसे जड़ से खत्म करने के लिए विशेष टीम गठित कर यह कार्रवाई लगातार जारी रहने के निर्देश दिए गए हैं.