ग्वालियर। जिला कलेक्टर ने एक आंगनबाड़ी और एक शासकीय स्कूल में एयर कंडीशनर लगाकर उन्हें मॉडल के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके लिये उन्होंने अपने और सभी अधिकारियों की सैलरी से एक-एक दिन का वेतन काटकर इस पैसे को योजना के लिये इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. पहले चरण में एक शासकीय स्कूल और एक आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए AC की सुविधा मिल सकेंगी.
⦁ एक आंगनबाड़ी और एक शासकीय स्कूल को मॉडल के तौर पर वातानुकूलित बनाने का र्निणय लिया गया है.
⦁ बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिल सके इसीलिए यह कहम उठाया गया है.
⦁ कलेक्टर ने कहा आंगनबाड़ी की जगह प्ले स्कूल को प्रमुखता देते हैं लोग, इसे देखते हुए यह कहम जरूरी था.
⦁ इसके लिये कलेक्टर ने महिला बाल विकास के डीपीओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
⦁ धीरे-धीरे यह सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए लागू किया जाएगा.