ग्वालियर। महाशिवरात्रि में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. शहर में भी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर को विद्युत साज-सज्जा से सजाया जा रहा है. यहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. दो दिनों में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
दरअसल प्राचीन शिव मंदिरों में से एक भगवान अचलनाथ का यह प्रसिद्ध मंदिर रियासत कालीन है. जीवाजी राव सिंधिया ने इस मंदिर को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके सपने में भगवान अचलनाथ ने दर्शन दिए, तब से ही यह मंदिर अचलेश्वर के नाम से जाना जाता है.
अचलेश्वर महादेव मंदिर ही नहीं बल्कि गुप्तेश्वर, कोटेश्वर मंदिर पर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं. 150 से ज्यादा वालंटियर श्रद्धालुओं को मंदिल के दर्शन कराने में सहयोग करेंगे. 20 फरवरी को 12 बजे से अचलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की जायेगी, जो 22 फरवरी तक जारी रहेगी.