ग्वालियर। सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में 8 जून से सभी मंदिरों को खोला जा रहा है. लॉकडाउन लगने के करीब ढाई महीने बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे. धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. मंदिर में शासन के सभी नियमों का पालन करना होगा. ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक, फूल और प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा.
श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी होगा. दर्शन करने के दौरान कोई भी श्रद्धालु ना तो घंटी बजा सकेगा और ना ही प्रतिमा को छू सकेगा. अचलेश्वर मंदिर में 6 दरवाजे बनाए गए हैं. मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान के दर्शन करने से सारी बीमारी दूर हो जाएंगी.