ETV Bharat / state

OLX पर सामान बेचने के नाम पर करता था ठगी, भोपाल से हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:08 AM IST

बैंक अधिकारी बनकर ओएलएक्स पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर ग्वालियर लाया गया है. आरोपी बिहार, झारखंड, राजस्थान के फ्रोडस्टर लोगों से काम सीखकर इन वारदातों को अंजाम देता था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

state-cyber-police-arrested-accused-for-cheating-on-olx-by-saying-bank-officer
बैंक अधिकारी बताकर ओएलएक्स पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर में खुद को बैंक अधिकारी बताकर ओएलएक्स पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो बिहार, झारखंड और राजस्थान के फ्रॉडस्टर से ठगी करने का काम सीखता था और भोपाल में रहकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देता था.

ग्वालियर राज्य साइबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को फरियादी रामेंद्र यादव ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि सोशल मीडिया ओएलएक्स पर गाड़ी, फ्रिज, लैपटॉप बेचने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी करने वाला आरोपी भोपाल में रहकर अपराध करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है.

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भोपाल रवाना हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अमित गांधी निवासी कोलार रोड भोपाल से गिरफ्तार कर लिया और उसे ग्वालियर ले आए. जंहा उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने आप को एक बैंक अधिकारी बताकर ट्रांसफर होने की बात का जिक्र कर सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था और ग्वालियर में रहने वाले रामेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसके खाते में 90 हजार 500 रुपये लैपटॉप, गाड़ी लेने के लिए डाले थे और फिर आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया.

आरोपी ने बताया कि वो अब तक 300 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है. 50 से ज्यादा लोगों को सस्ती गाड़ी एवं चीजें बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी से अलग-अलग सिम और मोबाइल बरामद किए हैं.

ग्वालियर। शहर में खुद को बैंक अधिकारी बताकर ओएलएक्स पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो बिहार, झारखंड और राजस्थान के फ्रॉडस्टर से ठगी करने का काम सीखता था और भोपाल में रहकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देता था.

ग्वालियर राज्य साइबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को फरियादी रामेंद्र यादव ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि सोशल मीडिया ओएलएक्स पर गाड़ी, फ्रिज, लैपटॉप बेचने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी करने वाला आरोपी भोपाल में रहकर अपराध करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है.

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भोपाल रवाना हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अमित गांधी निवासी कोलार रोड भोपाल से गिरफ्तार कर लिया और उसे ग्वालियर ले आए. जंहा उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने आप को एक बैंक अधिकारी बताकर ट्रांसफर होने की बात का जिक्र कर सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था और ग्वालियर में रहने वाले रामेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसके खाते में 90 हजार 500 रुपये लैपटॉप, गाड़ी लेने के लिए डाले थे और फिर आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया.

आरोपी ने बताया कि वो अब तक 300 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है. 50 से ज्यादा लोगों को सस्ती गाड़ी एवं चीजें बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी से अलग-अलग सिम और मोबाइल बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.