ग्वालियर। शहर में खुद को बैंक अधिकारी बताकर ओएलएक्स पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वो बिहार, झारखंड और राजस्थान के फ्रॉडस्टर से ठगी करने का काम सीखता था और भोपाल में रहकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देता था.
ग्वालियर राज्य साइबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को फरियादी रामेंद्र यादव ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि सोशल मीडिया ओएलएक्स पर गाड़ी, फ्रिज, लैपटॉप बेचने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. फरियादी की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी करने वाला आरोपी भोपाल में रहकर अपराध करने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है.
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भोपाल रवाना हुई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अमित गांधी निवासी कोलार रोड भोपाल से गिरफ्तार कर लिया और उसे ग्वालियर ले आए. जंहा उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने आप को एक बैंक अधिकारी बताकर ट्रांसफर होने की बात का जिक्र कर सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था और ग्वालियर में रहने वाले रामेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसके खाते में 90 हजार 500 रुपये लैपटॉप, गाड़ी लेने के लिए डाले थे और फिर आरोपी ने मोबाइल बंद कर लिया.
आरोपी ने बताया कि वो अब तक 300 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है. 50 से ज्यादा लोगों को सस्ती गाड़ी एवं चीजें बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी से अलग-अलग सिम और मोबाइल बरामद किए हैं.