ग्वालियर: आप पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने के लिए सिंधिया के गढ़ यानी ग्वालियर की शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति की तैयार की. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी का ग्राम स्तर तक संगठन बनाने का काम चल रहा है. आगामी 15 दिन में उनकी संगठन का विस्तार पूरा हो जाएगा. इसके बाद नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनावों की तैयारी में जुट जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि 14 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एमपी के दौरे पर आ रहे है. जहां भोपाल में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
एमपी में सीएम अरविंद केजरीवाल का चुनावी आगाज: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मध्यप्रदेश में प्रचार प्रसार अभियान का आगाज करेंगे. इसी को लेकर आज ग्वालियर में आप पार्टी के कार्यकर्ता और पर कार्यों के साथ बैठक आयोजित हुई है. उन्होंने कहा कि योग्य लोगों को ही आप पार्टी में पद मिलेगा और इसी को लेकर संगठनात्मक तैयारियां चल रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि टिकट को लेकर आम आदमी पार्टी ऐसे उम्मीदवारों का चयन करेगी जो ईमानदार मेहनती और जनता की बीच में जाकर उनके दुख दर्द को समझेगा. उसको ही टिकट दिया जाएगा.
MUST READ |
बीजेपी सरकार के एक्टिव रहने पर क्या बोले AAP: बीजेपी सरकार का आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार सक्रिय रहने के सवाल पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि "किसी भी व्यक्ति के लिए यह समझना कठिन नहीं है कि बीजेपी को देश में अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी रोक सकती है. यह बीजेपी के नेताओं को पता है कि यदि केजरीवाल को अभी नहीं रोका तो बाद में उसे रोकना मुश्किल है. चाहे आप पंजाब देख लो दिल्ली देख लो यह इस तरह की हरकत कर रहे हैं. यह देश के लिए अच्छा नहीं है. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता होती है. राजनीतिक लड़ाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना जनता के काम को रोकना यह बहुत गंदी बात है.