ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के मेहरा कॉलोनी में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले लिफ्ट में युवती को अकेला देख घटना को अंजाम दिया. उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर आरोपी के दोस्त ने भी युवती के साथ इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल पीड़िता मुरार में एक निजी स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा है. दो माह पहले स्कूल जाते समय परिचित सुनील जाटव ने उसे बाइक पर लिफ्ट देकर मेहरा कॉलोनी में धमका कर दुष्कर्म किया. बाद में सुनील के दोस्त गजेंद्र जाटव ने भी छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर शोषण करने लगे. परेशान होने के बाद छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.