ग्वालियर। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज ग्वालियर में मुस्लिम और दूसरे संगठनों ने रैली निकालकर इस कानून का विरोध जताया है. इस रैली में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग और अन्य संगठनों के लोग शामिल हुए.
यह रैली महाराज वाड़े से फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा तक आयोजित की गई. रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे कोई उपद्रव ना हो सके. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि आम समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने इस कानून को लागू किया है. क्योंकि इस समय देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है.
देश की जीडीपी का बुरा हाल है. लेकिन सरकार इन समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है. क्योंकि सरकार के द्वारा कोई भी बड़ा निर्णय कोई भी जाति धर्म को लेकर नहीं लिया जा सकता है.इस नागरिकता संशोधन कानून में मुस्लिमों के साथ पक्षपात किया गया है.