ग्वालियर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल युवक के इस आत्मघाती कदम का खुलासा नहीं हो सका है
दरअसल नरवर शिवपुरी का रहने वाला कौशल सिंह यहां रहकर अपनी बहन के साथ पढ़ाई कर रहा था. बीते रोज कौशल की बहन कहीं चली गई थी. इस बीच रात को किसी समय कौशल सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तब मकान मालिक ने झांक कर देखा. अंदर कौशल फांसी पर झूल रहा था. उसने पुलिस को इत्तला दी पुलिस ने नरवर में रहने वाले उसके घरवालों को सूचना दे दी है.
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चिटनिस की गोठ में किराए का कमरा लेकर लॉ के दूसरे वर्ष के छात्र कौशल सिंह ने किन कारणों से यह कदम उठाया है. पुलिस इसकी जांच में जुटी है. पुलिस को मौके से कोई ठोस कारण पता नहीं लगा है.