ग्वालियर। समिति प्रबंधन द्वारा 450 क्विंटल से ज्यादा धान को ट्रांसपोर्टर से सांठगांठ कर बेचने का मामला सामने आया है. लेकिन समय रहते जिला आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने अवैध धान को जब्त कर लिया है. जिसके बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी ने समिति प्रबंधक सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
प्रशासन को शासकीय खरीद केंद्रों पर हो रही धान खरीद में अनियमितताएं की जानकारी मिल रही थी, इसे लेकर अधिकारियों का एक दल केंद्र पर निरीक्षण के लिए भेजा गया था. इस दौरान दल के अधिकारियों को इटमा खरीद केंद्र से वाहन में 207 क्विंटल धान, एक दूसरे वाहन में 178.7 क्विंटल धान अवैध तरीके से निकल जाने की सूचना मिली.
जिसके बाद प्रशासन का एक दल महाराजपुरा क्षेत्र स्थित भगवती वेयर हाउस पहुंचा और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया. वाहन चालकों ने बताया कि धान इटमा से लाया गया है. जिसकी शिकायत महाराजपुरा थाना पुलिस थाने में की गई है.